चेयरमैन गुरजीत सिंह की मांग लाई रंग, सांसद अजय भट्ट ने इस कार्य को दी मंजूरी।
बाजपुर नगर पालिका के अध्यक्ष गुरजीत सिंह ने रेलवे स्टेशन पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए ओवरब्रिज बनाए जाने की मांग को लेकर सांसद अजय भट्ट को पत्र भेजा था। जिस पर सांसद अजय भट्ट ने मांग को स्वीकार करते हुए रेलवे मंत्रालय को पत्र जारी किया है।
बता दें कि बाजपुर के रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म का निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में प्लेटफार्म की ऊंचाई अधिक होने की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर बीते दिनों बाजपुर नगर पालिका के अध्यक्ष गुरजीत सिंह ने सांसद अजय भट्ट को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए ओवरब्रिज बनवाए जाने की मांग की थी।
जिस पर सांसद अजय भट्ट ने पत्र का जवाब देते हुए मांग को स्वीकार किया है और ओवर ब्रिज बनाए जाने को लेकर रेलवे मंत्रालय को पत्र जारी किया है। इस दौरान गुरजीत सिंह ने कहा कि रेलवे प्लेटफार्म पर लोगों की परेशानियों को देखते हुए पत्र जारी किया गया था। जिस पर सांसद अजय भट्ट ने स्वीकृति प्रदान की है। इस दौरान उन्होंने सांसद अजय भट्ट का आभार व्यक्त किया और जल्द ही रेलवे प्लेटफार्म पर ओवरब्रिज बनने की उम्मीद जताई है।