उधम सिंह नगर में जिलाधिकारी द्वारा अवैध खनन और ओवरलोड को रोकने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर चेक पोस्ट लगाई गई हैं, लेकिन चेक पोस्ट पर बैठे अधिकारी और कर्मचारियों पर अवैध वसूली का आरोप लगना शुरू हो गया है। अवैध वसूली को लेकर राजस्व उप निरीक्षक और खनन कारोबारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली है, वही अधिकारी वीडियो की जांच कर कार्यवाही करने की बात कह रहे हैं।
बता दें कि उधम सिंह नगर में खनन का कारोबार जमकर चलता है। जिससे सरकार को करोड़ों के राजस्व की प्राप्ति होती है, वही सरकार द्वारा चलाए जा रहे खनन के कार्य के बीच अवैध खनन का खेल भी जमकर चलता है। अवैध खनन के खेल पर रोक लगाने के लिए जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने गदरपुर और केलाखेड़ा बॉर्डर पर स्थित ग्राम मसीत में खनन विभाग और राजस्व विभाग की चेकपोस्ट स्थापित की है।
जहां राजस्व उपनिरीक्षकों और अन्य अधिकारियों को तैनात किया गया है। चेक पोस्ट पर तैनात अधिकारियों पर चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करने का आरोप लगना शुरू हो गया है जिसका एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। मामला 2 दिन पुराना बताया जा रहा है जहां बाजपुर तहसील में तैनात राजस्व उपनिरीक्षक सुशील जुनेजा और खनन कारोबारियों के बीच बहस शुरू हो गई। जहां खनन कारोबारियों ने राजस्व उपनिरीक्षक पर खनन सामग्री से भरे वाहन को छोड़ने के लिए पैसे लिए अवैध वसूली करने का आरोप लगाया और एक वीडियो बनाकर तेजी से वायरल कर दिया।
वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है की कुछ लोग लेखपाल की जेब से पैसे निकलवाने की मांग कर रहे है और बाजपुर तहसील में तैनात कानूनगो सुनीति पाल भी मौके पर दिखाई दे रहे हैं। वही जब इस मामले में बाजपुर तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वीडियो की जांच कराई जाएगी और जांच के बाद कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।