चैक नेफ्ट नही करने पर किसान नेता ने बैक में किया हंगामा, हंगामे के बाद हुआ काम

0
1664

बैक कर्मचारियों द्वारा चैक को नेफ्ट नही किए जाने से आक्रोशित किसान नेता ने बैक में जमकर हंगामा किया। किसान नेता द्वारा हंगामा किए जाने के बाद बैंक मैनेजर ने किसान नेता को बैक से नकदी उपलब्ध करवाई। वही आक्रोशित किसान नेता ने बैक से अपने सभी खातों को बंद करवाने की धमकी दी है। बैक में हंगामे की सूचना के बाद उच्चाधिकारी मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने मामले को सुनकर आक्रोशित किसान नेता को समझा बुझाकर शांत किया।

बता दे कि बाजपुर के ग्राम विक्रमपुर निवासी भारतीय किसान यूनियन के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष विक्की रंधावा ने केशोवाला मोड़ स्थित एक बैक में मनदीप कौर रंधावा के खाते से 1 लाख रुपए का चैक नेफ्ट के लिए बैक में दिया था। लेकिन देर शाम तक धनराशि नेफ्ट नहीं होने पर जब विक्की रंधावा बैंक में पहुंचे तो बैंक कर्मचारियों ने सर्वर डाउन होने के चलते कार्य नहीं हो पाने की बात कही।

जिस पर उन्होंने चेक से नगद भुगतान करने को कहा तो बैंक कर्मचारियों ने समय के बाद धनराशि नहीं देने की बात कही। जिससे किसान नेता ने नाराजगी व्यक्त की और बैंक में हंगामा किया। हंगामा के बाद बैंक कर्मचारियों ने किसान नेता को बैंक समय के उपरांत धनराशि उपलब्ध करवाई।

इस दौरान विक्की रंधावा ने कहा कि बैंक कर्मचारियों द्वारा सर्वर नही होने के चलते काम नही होने की बात कही थी, लेकिन इसमें हमारी कोई भी गलती नही है। जिसके बाद बैक कर्मचारियों द्वारा अभद्रता की गई। जिसके चलते वह अपने सभी खाते बैक से बंद करवा रहे है। हंगामा की सूचना मिलने के बाद डीआरएम मौके पर पहुंची। जहां उन्होंने किसान नेता विक्की रंधावा से वार्ता की और उन्हें समझा कर शांत किया। साथ ही उन्होंने भविष्य में पुनः बैंक की ओर से ऐसी शिकायत नहीं मिलने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here