चोरों ने एक रात में तीन घरों को बनाया निशाना, 7 मोबाइल और अन्य सामान लेकर हुए फरार

0
50

सुल्तानपुर पट्टी में चोरों ने तीन घर में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हुए 7 मोबाइल फोन, हजारों की नगदी और सोने चांदी के जेवर को चोरी कर लिया। जिसके बाद पीड़ित लोगों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है, वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

बता दें कि सुल्तानपुर पट्टी के मोहल्ला आदर्श नगर की ईदगाह कॉलोनी निवासी सत्येंद्र कुमार, विशेष मौर्य और दीपक ने पुलिस चौकी में तहरीर देकर बताया कि अज्ञात चोरों ने देर रात उनके घर में घुसकर उनके घरों से 7 मोबाइल फोन 20 हजार रुपए की नगदी और सोने चांदी के जेवर को चोरी कर लिया है। इस दौरान पीड़ित लोगों ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।

वहीं सुल्तानपुर पट्टी चौकी प्रभारी अर्जुन गोस्वामी ने बताया कि एक रात में तीन घरों से चोरी की घटना होने का मामला सामने आया है। जिसमें पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here