चोरों ने एक रात में चार घरों में चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देने का काम किया है। जहां चोरों ने हजारों की नगदी सहित लाखों के सामान पर हाथ साफ कर लिया। वही चोरों ने एक सप्ताह पूर्व भी 3 घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था, लेकिन पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नही कर पाई है। जिससे लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इस दौरान लोगों ने पुलिस से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
https://www.facebook.com/share/v/2Nd3WPrbqgHT4aTZ/?mibextid=xfxF2i
बता दें कि सुल्तानपुर पट्टी के ग्राम रामजीवनपुर निवासी धर्मेंद्र अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था, जबकि उसके दूसरे घर में ताला लगा हुआ था। धर्मेंद्र जब रविवार सुबह अपने दूसरे घर में पहुंचा तो घर का सामान बिखरा हुआ था। जहां चोरों ने खिड़की से घर में घुसकर और अलमारी का ताला तोड़कर करीब 70000 रुपए की नगदी और सोने चांदी के जेवर को चोरी कर लिए। वहीं चोरों ने शनिवार देर रात ग्राम रामजीवनपुर निवासी धर्म सिंह, केवल सिंह और रामचंद्र के घर में भी चोरों ने हजारों की नगदी और सोने चांदी के जेवर को चोरी कर लिया है। जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और पुलिस से कार्यवाही की मांग की।
आपको बता दें कि करीब एक सप्ताह पूर्व भी सुल्तानपुर पट्टी के मोहल्ला आदर्श नगर में चोरों ने 3 घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी, लेकिन अभी तक पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है तो वही चोरों ने एक रात में चार घरों में चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देने का काम किया है।
इस दौरान सुल्तानपुर पट्टी चौकी चार्ज अर्जुन गोस्वामी ने बताया कि चोरी की सूचना प्राप्त हुई है, लेकिन अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।