छत पर सोई थी बीवी… सीढ़ी लगाकर पहुंचा पति, बेटियों के सामने सिर में गोली मारकर की हत्या

0
515

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कुंदरकी नगर के मोहल्ला नूरुल्ला में बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े चार बजे पति ने दो बेटियों के सामने ही पत्नी अंजुम (30) की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के समय महिला अपनी बेटियों के साथ छत पर सो रही थी। हत्यारोपी सीढ़ी लगाकर छत पर पहुंचे थे। महिला अपने पति से अलग रही रही थी और उसने देवर के खिलाफ केस दर्ज कराया था। पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर आरोपी पति व देवर समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

मूंढापांडे थाना क्षेत्र के लाला टीकर निवासी अली हसन ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी अंजुम का निकाह रामपुर जिले के केमरी निवासी शादाब के साथ किया था। शादाब से अंजुम के दो बेटियां हुईं। तीन साल पहले दंपती के बीच विवाद होने के कारण तलाक हो गया था। दो साल पहले अंजुम ने कुंदरकी के नूरुल्ला निवासी हफीज के साथ निकाह कर लिया था, लेकिन कुछ दिन बाद ही दोनों के बीच मनमुटाव रहने लगा।

अंजुम के साथ हाफिज के भाई खालिद ने मारपीट की थी। इस मामले में अंजुम ने केस दर्ज करा दिया था। इसके बाद अंजुम हफीज को छोड़कर अपनी दो बेटियों के साथ कुंदरकी में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के पास एक मकान में रहने लगी थी। बुधवार रात अंजुम अपनी दोनों बेटियों इंशा (7) और माही (5) के साथ छत पर सोई थी। 

आरोप है कि बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े चार बजे हाफिज, अपने भाई खालिद और दोस्त फैसल के साथ मकान की पिछली दीवार पर सीढ़ी लगाकर छत पर पहुंच गया। मच्छरदानी में सो रही अंजुम के साथ मारपीट शुरू कर दी। महिला के चीखने पर उसकी बेटियां भी जाग गईं। आरोपी खालिद, फैसल ने अंजुम को पकड़ लिया और हाफिज ने सिर के ऊपर तमंचा सटाकर गोली मार दी, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

बेटियों के शोर मचाने पर आसपास के लोग जाग गए। साथ ही कुंदरकी में रहने वाली अंजुम की बहन शमीम भी मौके पर पहुंच गईं और पुलिस को सूचना दी। एसएसपी सतपाल अंतिल, एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह मौके पर पहुंच गए और फोरेंसिक टीम बुला ली। एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन लोगों पर केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

छत से मोबाइल और चप्पल बरामद
पुलिस ने मकान की छत से एक तमंचा, चाकू, चप्पल और मोबाइल बरामद किया। यह मोबाइल मृतका अंजुम का बताया गया है। चप्पल हत्यारोपी के बताए जा रहे हैं। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल की गहनता से छानबीन की और साक्ष्य जुटाए। 

आंत में फंसी मिली गोली
पुलिस ने अंजुम के शव का पोस्टमार्टम कराया। एक्सरे कराकर गोली का एंट्री और एग्जिट प्वाइंट देखा गया। जांच से पता चला कि महिला के सिर के ऊपर तमंचा सटाकर गोली मारी गई थी। 315 बोर की गोली आंत में फंसी मिली है। पोस्टमार्टम की डिजिटल वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी कराई गई।

तीन दिन पहले पति ने दी धमकी, तेरा कत्ल कराकर रहूंगा
अंजुम का पहले पति से तलाक हुआ तो हफीज ने नजदीकियां बढ़ा ली थीं। इसके बाद दोनों ने निकाह कर लिया लेकिन कुछ दिन बाद ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। हफीज महिला के चरित्र पर शक करने लगा। मामला घर की चार दीवारी से लेकर कर चौकी थाने तक पहुंच गया।  अंजुम के पिता ने बताया कि हफीज ने तीन दिन पहले अंजुम का कत्ल कराने की धमकी दी थी। महिला इस मामले की शिकायत थाने में करने की तैयारी कर रही थी लेकिन उसे पहले ही उसे मौत के घाट उतार दिया गया।

मूंढपांडे थाना क्षेत्र के लाला टीकर निवासी अली हसन ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी करीब दस साल पहले केमरी निवासी शादाब के साथ की थी। तीन साल पहले दोनों के बीच तलाक हो गया था। इसके बाद अंजुम अपनी दोनों बेटियों को लेकर कुंदरकी में अपनी बहन शमीम और बहनोई रईस के घर में रहने लगी थी। करीब एक साल पहले उसकी मुलाकात कुंदरकी में जनसेवा केंद्र चलाने वाले हफीज से हो गई थी।

हफीज ने अंजुम से नजदीकियां बढ़ा ली और निकाह कर लिया था लेकिन निकाह के कुछ दिन बाद ही वह अंजुम को परेशान करने लगा। महिला के चरित्र को लेकर शक करने लगा। जिस कारण पति पत्नी के बीच आये दिन विवाद होने लगा। करीब छह माह पहले हफीज और उसके भाई खालिद ने महिला के साथ मारपीट की थी। इस मामले में पीड़िता ने केस भी दर्ज कराया था।

पिता का कहना है कि तीन दिन पहले अंजुम ने अपने बहनोई रईस उनको बताया था कि हफीज ने उसे कत्ल करवाने की धमकी दी है और बोला कि किसी से भी उसकी हत्या कराकर रहूंगा। रईस ने अंजुम से कहा कि वह थाने जाकर इस मामले की शिकायत पुलिस से कर दें। महिला की शिकायत करने से पहले ही आरोपी हफीज ने भाई खालिद और साथी फैसल के साथ साजिश रचकर हत्या कर दी। 

मेरी मां को हफीज ने गोली मारी
मुरादाबाद। सात साल की इंशा और पांच साल की माही मां के साथ सो रही थीं। इंशा ने बताया कि उसकी मां को हफीज ने गोलीमारी दी। इसके बाद हफीज वहां से भाग गया। बच्ची ने हिम्मत की और कॉल कर अपनी मौसी और मौसा को घटना की जानकारी दी। इसके बाद बच्ची घर छत से नीचे उतरी और दरवाजा खोलकर अपनी मौसी और मौसा को छत पर ले गई। दहशत जदा दोनों बहनों को मौसी ने गले लगाकर ढांढस बंधाया। शमीम की सूचना पर पुलिस भी मौके पर आई थी।

गोली मारकर हत्या की वारदात से महिलाओं में दहशत
कुंदरकी। नगर के मोहल्ला नूरूल्ला में राजकीय कन्या इंटर काॅलेज के सामने नव विकसित काॅलोनी में सीढ़ी के सहारे घर से घुसकर एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिससे महिलाओं को दहशत नजर आई। इससे पहले भी इसी तरह की कई सनसनीखेज वारदातें हो चुकी हैं। खास बात है कि नव विकसित कॉलोनियों में पुलिस गश्त भी नहीं होती है। जिसकी वजह से घटनाएं होती रहती हैं।

छह माह पहले अंजुम ने हफीज और खालिद पर दर्ज कराया था केस 
मुरादाबाद। गोली मारकर मौत के घाट उतारी गई अंजुम और हफीज के बीच निकाह के कुछ दिन ही अच्छे संबंध रहे थे। इसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया था। करीब छह माह पहले अंजुम ने हफीज और उसके भाई खालिद पर केस दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद दोनों भाई दिल्ली चले गए थे। कुछ दिन दिल्ली में रहने के बाद दोनों वापस आ गए थे। 15 दिन पहले भी अंजुम और हफीज के बीच विवाद हुआ था। इस मामले की शिकायत भी पुलिस से की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here