छात्रवृत्ति घोटाले का नामजद आरोपी गिरफ्तार, इस थाने की पुलिस को मिली सफलता..

0
1515

उधम सिंह नगर पुलिस ने छात्रवृत्ति घोटाले के नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराकर उसे न्यायालय भेज दिया है। बता दें कि वर्ष 2019 में दर्ज हुए छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार दबिश दे रही है। इसी के चलते बाजपुर कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शनिवार को घोटाले का एक आरोपी चीनी मिल के समीप घूम रहा है।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घोटाले के नामजद आरोपी अधिवक्ता धर्मेंद्र कुमार सैनी को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराकर रविवार को न्यायालय भेज दिया है। इस दौरान सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि छात्रवृत्ति घोटाले की जांच एसआईटी टीम द्वारा की जा रही है। जिसमें कई आरोपी पहले भी गिरफ्तार कर न्यायालय भेजे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here