राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाजपुर में हुए छात्र संघ चुनाव में जीत हासिल करने के बाद अध्यक्ष – सचिव समेत चार विजयी प्रत्याशी हल्द्वानी स्थित नेता प्रतिपक्ष और बाजपुर विधायक यशपाल आर्य से मिलने पहुंचे। जहां नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने विजयी प्रत्याशियों का स्वागत किया।
यह भी पढ़े : https://garjana.in/misc/गन्ने-के-खेत-में-आग-लगने-से/
बता दें कि बाजपुर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुए छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर प्रशांत भट्ट, सचिव पद पर आदर्श कुमार, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर विशाल सिंह और कला संकाय पद पर महेंद्र सिंह बोरा ने जीत हासिल की थी। छात्रसंघ चुनाव में जीत हासिल करने के बाद विजयी प्रत्याशियों का नेता प्रतिपक्ष और बाजपुर विधायक यशपाल आर्य के कैंप कार्यालय पर स्वागत किया गया था।
यह भी पढ़े : https://garjana.in/crime/घर-के-अंदर-हो-रही-थी-गोकशी-प/
वहीं बुधवार को चारो विजयी प्रत्याशी नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के प्रतिनिधि डीके जोशी के नेतृत्व में हल्द्वानी स्थित नेता प्रतिपक्ष और बाजपुर विधायक की यशपाल आर्य के आवास पर पहुंचे। जहां यशपाल आर्य ने विजयी प्रत्याशियों का जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के प्रतिनिधि डीके जोशी ने कहा कि छात्र संघ चुनाव में कांग्रेस पार्टी से समर्थित प्रत्याशियों की जीत हुई है जिसके चलते आज विजयी प्रत्याशियों ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से मुलाकात की।
इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष पवन शर्मा, शेर सिंह, सुखवंत सिंह, मोहन सिंह, धर्म सिंह, महेश कुमार आशू, नवदीप सिंह नवी, प्रदीप कुमार, सावेज अंसारी, राहुल वर्मा, बलवीर सिंह, रजत भंडारी, गुरविंदर सिंह, प्रताप सिंह, नितिन सिंह, पंचम सिंह, पूरन बिष्ट सीटू, ऋतिक, दीपक कुमार, अमन दीक्षित सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।