जगतार बाजवा को क्यो जरूरत पड़ी प्रेस वार्ता की, किस मुद्दे पर बोले जगतार….

0
1176

बाजपुर के किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने प्रेस वार्ता कर 20 गांव की भूमि की रजिस्ट्री पर लगी रोक को किसानों के आक्रोश के चलते प्रशासन द्वारा हटाने की बात कही। इस दौरान उन्होंने भविष्य में 20 गांव की भूमि पर किसी तरह की आपत्ति लगाए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

बता दें कि बाजपुर के किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने 20 गांवों की 5838 एकड़ भूमि के मालिकाना हक लोगों को दिलाने के लिए 1 वर्ष से अधिक समय तक आंदोलन किया था जिसके बाद सरकार ने किसानों को उनकी भूमि का मालिकाना हक दिया था। लेकिन बीते दिनों 20 गांव की भूमि पर बसे लोगों की जमीनों की रजिस्ट्री नहीं होने से लोगों में आक्रोश देखने को मिला था। जिसके चलते लोगों ने किसान नेता जगतार सिंह बाजवा के नेतृत्व में एसडीएम से मुलाकात कर मामले का निस्तारण करने की मांग की थी। जिसको लेकर किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने वार्ड नंबर 12 स्थित सूद सीड प्लांट में प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन द्वारा 20 गांव की भूमि की रजिस्ट्री पर लगी रोक हटाने की बात बताई है।

जगतार सिंह बाजवा – किसान नेता, बाजपुर।

इस दौरान जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी बिना जानकारी के लोगों को परेशान करने का काम कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में 20 गांव की भूमि पर प्रशासन या सरकार ने नजर डालने का प्रयास किया तो उग्र आंदोलन कर उसका जवाब दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here