बाजपुर के 20 गांव के भूमि प्रकरण मामले का मुख्यमंत्री द्वारा समाधान करने के बाद लोगों को भूमि का मालिकाना हक मिलने के बाद भी लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है। इसी के चलते किसान नेता जगतार सिंह बाजवा के नेतृत्व में लोग एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी से मिलने पहुंचे। जहां लोगों ने एसडीएम से समस्या का समाधान करने की मांग की।
बता दें कि बाजपुर के 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि के मालिकाना हक को लेकर 1 वर्ष तक चले आंदोलन के बाद सरकार ने किसानों को उनकी भूमि का मालिकाना हक दे दिया था लेकिन मालिकाना हक मिलने के बाद भी लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। इसी के चलते किसान नेता जगतार सिंह बाजवा के नेतृत्व में 20 गांवों की भूमि पर बसे लोग एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां लोगों ने जमीन की खरीद-फरोख्त में आ रही परेशानियों से एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी को अवगत कराया और जल्द समस्याओं का समाधान करने की मांग की।
इस दौरान किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि यदि जल्द ही समस्या का हल नहीं किया गया तो मुख्यमंत्री से वार्ता की जाएगी और एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने कहा कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं को जिलाधिकारी तक पहुंचाया जाएगा।

