बाजपुर के ग्राम टांडा अमीचंद में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें दोनों पक्षों ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर एक दूसरे पर अवैध हथियारों से हमला करने का आरोप लगाया है, वही पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर 7 नामजद और अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज किया जबकि दूसरे पक्ष की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि बाजपुर के ग्राम टांडा अमीचंद निवासी गुरमीत सिंह ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बुधवार देर रात वह अपने परिवार के साथ घर पर मौजूद था कि दो दर्जन से अधिक लोग लाठी डंडों और अवैध हथियार लेकर उसके घर पहुंच गए और उस पर हमला कर दिया। गुरमीत सिंह ने बताया कि वह अपनी जान बचाकर मौके से भाग गया। इस दौरान पीड़ित ने आरोपियों पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।
वहीं गांव के निवासी जगजीत सिंह ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका गांव के निवासी एक व्यक्ति से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। जिसका मामला काशीपुर न्यायालय में विचाराधीन है, पीड़ित ने बताया कि वह मंगलवार देर रात ग्राम बन्नाखेड़ा स्थित अपने जिम से कार में सवार होकर घर आ रहा था कि दर्जनों लोगों ने उसे गांव के पास घेर लिया।
पीड़ित ने बताया कि उसने तत्काल पुलिस को 112 पर पुलिस को सूचना की। साथ ही पीड़ित ने बताया कि उक्त दबंग लोगों ने लाठी डंडों और धारदार हथियार के दम पर जबरन जमीन की रजिस्ट्री कराने का दबाव बनाया और रजिस्ट्री नहीं कराने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने बताया कि उसे पूर्व में भी जान से मारने की विपक्षी गणों द्वारा कोशिश की गई थी। जिसकी शिकायत उसके द्वारा न्यायालय और बन्नाखेड़ा चौकी पुलिस को भी की गई थी। साथ ही पीड़ित ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की।
इस दौरान बाजपुर कोतवाल प्रवीण सिंह कश्यारी ने बताया कि गुरमीत सिंह की तहरीर पर सात नामजद और अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जबकि जगजीत सिंह की तहरीर पर अभी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।