जम्मू कश्मीर में धार्मिक यात्रा पर हुए आतंकी हमलों से लोगों में आक्रोश, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

0
218

जम्मू कश्मीर में धार्मिक यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं की बस पर हुए आतंकी हमले के बाद से लोगों में आक्रोश दिखाई दे रहा है। जिसके चलते विश्व हिंदू परिषद से जुड़े लोगों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम कार्यालय में सौंपा और पाकिस्तान के विरूद्ध अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आतंक विरोधी योजना बनाकर जम्मू कश्मीर में शांति व्यवस्था स्थापित कराने की मांग की है।

बता दे कि विश्व हिंदू परिषद के गोरक्षा विभाग के प्रांत मंत्री यशपाल राजहंस के नेतृत्व में लोग एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां लोगों ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की। जिसके बाद लोगों ने एसडीएम की गैरमौजूदगी में राज्यपाल को ज्ञापन उनके पेशकार को सौंपा।

इस दौरान लोगों ने कहा कि जम्मू कश्मीर में धार्मिक यात्रा कर रहे लोगों पर जिस तरह आतंकियों ने हमला किया उसमें कई लोगों की जान चली गई। साथ ही उन्होंने कहा कि कठुआ क्षेत्र में आतंकियों द्वारा हमला कर आम नागरिकों को बंधक बनाया गया। जिससे पूरे देश के हिंदुओं में रोष है। साथ ही लोगों ने तत्काल कार्रवाई कर जम्मू कश्मीर में शांति व्यवस्था बहाल करने की मांग की है।

इस मौके पर जौनी राजहंस, सुमित जोशी, अरूण भारद्वाज, विकास प्रजापति, राजेश कुमार पांडे, रतन सिंह कंबोज, नितिन जोशी, गौरव कुमार, वरूण वशिष्ठ, सुरजीत, अमन वर्मा, शिवा आदि अनेकों लोग मौजूद रहे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here