जल्द अमीर बनने के चक्कर में करते थे बाइक चोरी, 13 बाइकों के साथ 5 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

0
100

अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का बाजपुर कोतवाली पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों से चोरी की गई चोरी की 13 बाइकों के साथ 5 चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर एक बंद पड़ी फैक्ट्री में छुपाकर रखी सभी बाइक बरामद कर ली हैं तथा इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से इनको जेल भेज दिया गया।

वीडियो देखें : https://youtu.be/QIdS2CToCTU?si=Aqvdsex_RZ4-nrQ_

रविवार को एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कोतवाली परिसर में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि अलग-अलग क्षेत्रों से बाइक चोरी होने की शिकायतें मिल रही थीं। एसपी काशीपुर अभय सिंह तथा सीओ अन्न राम आर्य तथा प्रभारी निरीक्षक नरेश चौहान के नेतृत्व में टीम गठित की। 50 से 60 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और शनिवार को केलाखेड़ा के पास वाहन चेकिंग के दौरान टीम ने दो बाइकों पर सवार 5 युवकों को रोका।

पूछताछ में इन युवकों ने अपना नाम संजू कश्यप पुत्र रामचंद्र निवासी बड़ाखेड़ा गदरपुर, दीपक सैनी पुत्र रूप बसंत सैनी निवासी सकैनिया गदरपुर, रोहित रावत पुत्र ओमप्रकाश निवासी मझराशीला रामजीवनपुर गदरपुर, सूरज रावत पुत्र पप्पू रावत निवासी मजरा शीला गदरपुर, दीप सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी माजरा मरदान गदरपुर बताया है। पांचों युवकों ने कबूल किया कि ये अंतर्राज्यीय बाईक चोर गिरोह से जुड़े हैं और बाइकों को चोरी कर दोराहा यूपी बॉर्डर पर स्थित एक बंद पड़ी फैक्ट्री के गोदाम में खड़ी की हैं। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 13 बाइक बरामद कर लीं। एसएसपी ने टीम को 15 सौ रुपये पुरस्कार की घोषणा की।

टीम में यह रहे मौजूद

टीम में प्रभारी निरीक्षक नरेश चौहान, एसएसआई विनोद फर्त्याल, दोराहा इंचार्ज सुरेंद्र सिंह, एसआई धीरेंद्र सिंह, कांस्टेबल मनोज बिष्ट, कृष्णा नेगी, मनोज भाकुनी, नरेंद्र सिंह, राजेश नाथ, दीपक कैला मौजूद रहे। प्रभारी निरीक्षक नरेश चौहान के पद्भार संभालने के तीन दिन बाद ही पुलिस ने 13 बाइक बरामद कर ली।

जल्द अमीर बनना चाहते थे आरोपी

एसएसपी ने बताया कि ये सभी आरोपी कम समय में ज्यादा पैसा कमाकर अमीर बनना चाहते थे, इसीलिए शॉर्ट कट अपनाया और वो रास्ता सीधे इन्हें जेल लेकर गया। उन्होंने बताया कि ये लोग यूपी के मुरादाबाद, रामपुर आदि क्षेत्र में चोरी की बाइकें बेचने के लिए जाने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने इनको पकड़ लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here