जागरण में आई महिला को एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वही मृतका के पति ने कार चालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
यहां देखें वीडियो https://fb.watch/nTwdJTLxeh/?mibextid=RUbZ1f
बता दें कि बाजपुर के ग्राम नकदपुरी पहाड़पुर निवासी दीपाली ग्राम बरहेनी स्थित पैट्रोल पंप पर जागरण में आई थी, जब महिला शौच जाने के लिए सड़क पार करने लगी तो तेज गति से आ रही कार ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
वही महिला के पति और आसपास के लोगों द्वारा घायल महिला को उपचार के लिए बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया, वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस दौरान मृतका के पति सुरेंद्र सिंह ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर कार चालक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। वही बाजपुर कोतवाली की महिला एसआई रुचिका चौहान ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही अमल मिलाई जाएगी।