जागो सरकार जागो, टायरों के अभाव से जूझ रहे उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें….

0
839

टायरों के अभाव में उत्तराखंड परिवहन निगम के पिथौरागढ़ डिपो में लगभग 22 बसे बीते एक महीने से वर्कशाप में खड़ी धूल फांक रही है। नये टायर नही मिलने से विभिन्न रूटों में बसों का संचालन नही हो पा रहा है। जिसकी वजह से जहां एक ओर परिवहन निगम को लाखों का घाटा उठाना पड़ रहा है तो वही दूसरी ओर यात्रियों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

दरअसल ये परेशानी राज्य स्तर पर होने वाले टेंडर में हो रही देरी के चलते आयी है। उत्तराखंड परिवहन निगम के सहायक महाप्रबंधक राजेन्द्र कुमार ने बताया कि पिथौरागढ़ डिपो को 2 अगस्त को अंतिम बार 8 नये टायर मिले थे उसके बाद टायर की कोई खेप नही आयी। जिसकी वजह से 22 बसे तो आफ रोड हो चुकी है लेकिन जल्द ही टायर नही मिले तो पिथौरागढ़ डिपो की सेवाएं लड़खड़ा भी सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here