(शुभम गंभीर) सितारगंज से किच्छा जा रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत मे पलट गयी। बस के पलटने से बस में सवार करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया। जहां पुलिस और स्थानीय लोगों ने भाइयों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया।
बता दें कि सितारगंज से एक प्राइवेट बस किच्छा की और जा रही थी। जिसमें कई यात्री खड़े होकर यात्रा कर रहे थे। वहीं बस चलने के बाद कुछ ही दूरी पर चालक का बस से संतुलन बिगड़ गया, जिससे बस सड़क किनारे खेत में पलट गई। बस के पलटने से चीख-पुकार शुरू हो गई। जहां आसपास के लोग एकत्र हो गए। वहीं ग्रामीणों ने बस पलटने की सूचना तत्काल पुलिस प्रशासन को दी, सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस और स्थानीय लोगों ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। इस दौरान बस में सवार यात्रियों ने बताया कि बस चालक द्वारा शादी के कार्ड अपने पास में रख कर ले जाए जा रहे थे कि अचानक शादी के कार्ड से भरा बंडल स्टेरिंग पर गिर गया, जिससे बस चालक का नियंत्रण बिगड़ गया। वही बस के पलटने के उपरांत चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए।
वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ राजेश आर्य ने बताया कि घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया था जहां उनका उपचार किया गया है साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ घायलों की हालत काफी गंभीर थी जिन्हें उपचार के उपरांत हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।