बाजपुर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने ई-रिक्शा चालकों और टेंपो यूनियन से जुड़े पदाधिकारी और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की, लेकिन कुछ विभागीय अधिकारियों की व्यस्तता के चलते बैठक संपन्न नहीं हो पाई। जिसके बाद एसडीएम ने ई-रिक्शा चालकों को यूनियन बनाने और वाहनों की संख्या के साथ-साथ किन-किन मार्गों पर वाहनों को संचालित किया जाता है इसकी रिपोर्ट अग्रिम बैठक में उपलब्ध कराने की बात कही।
बता दें कि बाजपुर में आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी को लेकर एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने बैठक का आयोजन किया, लेकिन परिवहन विभाग के अधिकारियों की व्यस्तता के चलते बैठक संपन्न नहीं हो पाई। जिसके चलते एसडीएम ने ई-रिक्शा चालकों और टेंपो यूनियन से जुड़े लोगों से वार्ता की।
इस दौरान ई-रिक्शा चालकों और टेंपो यूनियन से जुड़े लोगो ने अपनी अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। जिसके उपरांत एसडीएम ने ई-रिक्शा चालकों को यूनियन बनाने और किन मार्गों पर कितने वाहन संचालित हो रहे हैं इसकी रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए।
इस दौरान एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने कहा कि जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जल्द ही विभिन्न विभागो के अधिकारियों के साथ मिलकर बैठक की जाएगी। जिसमें ई-रिक्शा चालकों और टेंपो यूनियन को दिशा निर्देश दिए जाएंगे। जिससे क्षेत्र में जाम की समस्या को दूर किया जा सके।