स्वास्थ्य विभाग के एक अस्पताल का अनोखा मामला सामने आया है। महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. अंजुल गुप्ता के रिटायरमेंट पर भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुन पर डॉक्टर और स्टाफ जमकर नाचे। इस जश्न से अस्पताल में भर्ती मरीज परेशान हो गए।
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में जिला महिला अस्पताल की सीएमएस के सेवा निवृत्त होने पर पूरे स्टाफ ने ऐसी विदाई दी कि ढोल नगाड़े के शोर से मरीज परेशान हो गए। डॉक्टरों और स्टाफ ने जमकर डांस किया। मंगलवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर स्वास्थ्य महकमे में हलचल मच गई है।
जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. अंजुल गुप्ता सेवा निवृत्त हुई थी। वहीं जिला पुरुष अस्पताल के बड़े बाबू खुर्शीद का स्थानांतरण होने पर एक साथ सामूहिक रूप से विदाई दी गई। जिला महिला अस्पताल के एक बड़े हॉल में विदाई समारोह पार्टी की गई थी। इसमें अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसपी गुप्ता और तमाम अधिकारियों के साथ ही पुरुष और महिला अस्पताल के स्टाफ ने शिरकत की। ढोल नगाड़ो की धुन पर चिकित्सकों और डॉक्टरों ने जमकर डांस किया। समारोह में ढोल नगाड़े के बजने से पूरे अस्पताल के मरीजों के साथ ही आम लोग दंग रह गए।
एक महीने पुराना वीडियो होने का दावा
बताते है कि विदाई समारोह में इस कदर डांस कर धमाल किया गया कि उसे सुनकर अस्पताल के बाहर राहगीर भी हैरान रह गए। आज विदाई पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर अस्पताल के अफसरों में हलचल मच गई है। सीएमओ डॉ. गीतम सिंह ने बताया कि ये वीडियो एक महीने पुराना है जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच कराई जाएगी।
सीएचओ के स्थानांतरण पर भी स्टाफ ने किया धमाल
जिला महिला अस्पताल में डांस का वीडियो वायरल होने के बाद एक स्वास्थ्य केंद्र में भी विदाई पार्टी में नाच गाने का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें ढोल नगाड़े के बीच लोगों ने जमकर धमाल किया है।
रिपोर्ट : शिवम् द्विवेदी, हमीरपुर