उधम सिंह नगर में मसाज पार्लर के नाम पर जिस्म को बेचने का कारोबार तेजी से चल रहा है। इसी के चलते रुद्रपुर के सिविल लाइन में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी बसंती आर्य ने टीम के साथ स्पा सेंटर में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने मौके से दो युवक व 6 युवतियों को अनैतिक कार्य करते पकड़ लिया। छापेमारी के दौरान एक युवक मौके से फरार हो गया।

पुलिस टीम को स्पा सेंटर का निरीक्षण करने पर मौके से कई आपत्तिजनक सामग्री प्राप्त हुई। साथ ही पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर तीन युवतियों ने स्पा सेंटर संचालक द्वारा जबरन अनैतिक कार्य कराने के लिए मजबूर किया जाना बताया गया। जिसके चलते पुलिस ने तीन युवतियों को रेस्क्यू कर लिया, जबकि स्पा सेंटर संचालक सहित 3 महिला और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया।
मामले का खुलासा करते हुए सीओ ऑपरेशन अनुषा बडोला ने बताया कि तीनों युवतियों से पूछताछ की जा रही है जबकि आरोपियों को न्यायालय भेज दिया गया है उन्होंने बताया कि मौके से चार मोबाइल फोन एक एटीएम कार्ड दो पेनड्राइव दो आधार कार्ड 4600 रुपए नगद और आपत्तिजनक सामग्री पुलिस को बरामद हुई है जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।