सुल्तानपुर पट्टी में बिना अनुमति के बारावफात के पर्व पर जुलूस निकालने का प्रयास करने से हुए हंगामे के बाद पुलिस एक्शन मोड पर दिखाई दे रही है। इसी के चलते पुलिस ने 38 लोगों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया, वहीं क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे जिसको लेकर काशीपुर एसपी अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया।
बता दे कि सोमवार को सुल्तानपुर पट्टी में बिना अनुमति के बारावफात के पर्व पर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों द्वारा जुलूस निकालने का प्रयास किया गया। जिसको लेकर लोगों ने सुल्तानपुर पट्टी चौकी में जमकर हंगामा किया और पुलिस से कार्यवाही की मांग की थी। जिसके चलते पुलिस ने 38 नामजद लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी।
वही क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे और ऑपरेशन इवनिंग स्ट्रांम के तहत काशीपुर एसपी अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मंगलवार को फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च में बाजपुर कोतवाल नरेश चौहान, एसएसआई विनोद फर्त्याल, बन्नाखेड़ा चौकी इंचार्ज विक्रम सिंह धामी, दोराहा चौकी इंचार्ज सुरेन्द्र सिंह, सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज अर्जुन गिरी गोस्वामी, बरहेनी चौकी इंचार्ज महेश कांडपाल, रमेश बेलवाल सहित भारी संख्या में पुलिस टीम मौजूद रही।
इस दौरान एसपी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि नगर में बारावफात का जुलूस निकलाने वालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा ऑपरेशन इवनिंग स्ट्रॉम भी चलाया जा रहा है। जिसमें पुलिस खुले में शराब पीने वालों, स्टंट बाजी करने वालो और अराजक तत्वों पर कार्यवही कर रही है। जिसको लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने वालों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा। इस दौरान उन्होंने लोगों से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।