उत्तर-पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के उम्मीदवार ने लोकसभा चुनाव के परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और अपने लोकसभा क्षेत्र के लोगों का धन्यवाद किया है। तिवारी ने कहा कि इन सभी लोगों ने मुझे आशीर्वाद दिया है।
उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार बनाने जा रही है। साथ ही कहा कि निश्चित रूप से यह वैसा परिणाम नहीं है, जैसा हमलोगों ने सोचा था। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अभी काउंटिंग चल रही है और हम 300 का आंकड़ा पार कर लेंगे। उन्होंने कहा कि एनडीए एकजुट है और हमें देश की जनता की सेवा के लिए आगे बढ़कर सोचना है।
तिवारी ने कहा कि हम दिल्ली की सातों सीटें जीत रहे हैं। काउंटिंग में हम दिल्ली की सभी सात सीटों पर अच्छे मार्जिन से आगे चल रहे हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि इससे हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। कहा कि मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे क्योंकि बीजेपी का मतलब सेवा है। चूंकि अभी काउंटिंग चल रही है, इसलिए फाइनली मैं कुछ कह नहीं सकता।
तिवारी ने कहा कि जहां-जहां जैसा परिणाम आएगा, हम उसकी समीक्षा करेंगे और उसके अनुसार आगे बढ़ेंगे। यह पूछे जाने पर कि प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीए के दो घटक दलों के नेताओं से बात की है, इस पर तिवारी का कहना था कि एनडीए एकजुट है और सभी साथ मिलकर देश की सेवा के लिए आगे बढ़ेंगे।
बता दें कि दिल्ली के उत्तर-पूर्वी लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी का मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार कन्हैया कुमार से है। कन्हैया कुमार से उन्हें कड़ी टक्कर मिल रही है। मतगणना के शुरुआती चरण में कन्हैया कुमार ने बढ़त बना ली थी, लेकिन उसके बाद मनोज तिवारी आगे निकल गए।