झाड़ियों को देख खुद ही दराती से झाड़िया काटने लगे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य..

0
1068

उधम सिंह नगर में उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने निर्माणाधीन नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण किया। जहां यशपाल आर्य ने नर्सिंग कॉलेज की भूमि पर उगी विशाल झाड़ियों को देख नाराजगी व्यक्त की ओर दराती से सफाई अभियान चलाया। वही उन्होंने लंबे समय से नर्सिंग कॉलेज का लोकार्पण नही होने के पीछे भाजपा सरकार की गलत राजनीति बताया।

बता दें कि उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष और बाजपुर विधायक यशपाल आर्य बाजपुर के ग्राम रानीनागल स्थित जीएनएम मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया और मेडिकल कॉलेज प्रांगण में पनप रही बड़ी झाड़ियों पर नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सफाई अभियान चलाते हुए झाड़ियों को दराती से कटना शुरू कर दिया।

वही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि उनके द्वारा 9 करोड़ से अधिक की धनराशि से मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू कराया गया था, लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार की देखरेख में बन रहे मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है। जिससे साफ प्रतीत होता है कि सरकार शिक्षा को बढ़ावा नहीं देना चाहती है।

उन्होंने कहा कि उनका मेडिकल कॉलेज के निर्माण का मुख्य उद्देश्य युवाओं को मिलने वाली बेहतर शिक्षा और उसके बाद रोजगार की राह को बनाना था, लेकिन मेडिकल कॉलेज नहीं बनने से युवा बेहतर शिक्षा लेने से वंचित हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के निर्माण को पूरा कराने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता आंदोलन और धरना प्रदर्शन भी करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here