ट्रक का एक लाख का चालान काटने पर हंगामा, पीटीओ पर लोहे की रॉड लेकर दौड़ा ड्राइवर

0
725

राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बरेली मोड़ पर शनिवार की शाम एक ट्रक का एक लाख का चालान काटने पर चालक और पीटीओ में विवाद हो गया। ट्रक चालकों और परिवहन निगम के प्रवर्तन अधिकारी (पीटीओ) मोहम्मद आरिफ के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इसके बाद ट्रक ड्राइवरों ने हंगामा शुरू कर दिया। ड्राइवरों के अनुसार अंडरलोड गाड़ी का पीटीओ चालान कर रहे थे। इससे भड़के ट्रक चालकों ने पीटीओ की सरकारी गाड़ी को घेर लिया। एक ट्रक ड्राइवर तो लोहे की रॉड लेकर उनकी ओर दौड़ पड़ा, जिससे पीटीओ को तत्काल अपनी गाड़ी बैक कर मौके से भागना पड़ा। मामले में तिलहर थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस जांच कर रही है।

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हंगामे के बाद मौके पर जुटे ट्रक चालकों ने बताया कि पीटीओ की गाड़ी का चालक पहले एक ट्रक ड्राइवर से अभद्रता कर चुका था। उस चालक ने बार-बार दिखाया कि गाड़ी के कागजात पूरे हैं, वजन भी कम है, फिर भी बिना वजह चालान काट दिया गया। इसी बात से नाराज होकर दूसरे ट्रक चालक भी लामबंद हो गए। प्रदर्शन कर रहे चालकों का कहना था कि पीटीओ आए दिन अंडरलोड गाड़ियों को भी निशाना बनाकर चालान करते हैं। इससे ड्राइवरों में रोष है। एक चालक ने कहा, हमने गाड़ी का पूरा वजन दिखाया, बिल भी दिखाया, सबकुछ ठीक था लेकिन साहब चालान करने पर अड़े रहे। जब हमने विरोध किया तो हमें धमकाया गया।

पीटीओ के भागने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

स्थिति बिगड़ती देख पीटीओ की गाड़ी के चालक ने वाहन बैक करना शुरू कर दिया और सरकारी गाड़ी वहां से तेजी से निकल गई। बावजूद इसके गुस्साए चालक गाड़ी के साथ-साथ भागते रहे। ये पूरी घटना लोगों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली, जो अब इंटरनेट पर वायरल है।

सड़क किनारे खड़े ट्रकों से उतरकर लामबंद हो गए चालक

घटना के दौरान सड़क किनारे खड़े कई ट्रक चालक ट्रकों से उतर आए और उन्होंने मिलकर पीटीओ के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। उनका आरोप था कि जिन गाड़ियों में लोड कम था, जिनके कागज पूरे थे, उन पर भी जबरन चालान ठोका जा रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रक चालक सरकारी गाड़ी के पीछे-पीछे दौड़ते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

चालान नहीं किया, वजन कराने को कहा था: पीटीओ

पीटीओ मोहम्मद आरिफ ने कहा कि उन्होंने किसी गाड़ी का चालान नहीं किया था, बल्कि सिर्फ वजन कराने को कहा था ताकि स्पष्ट हो सके कि गाड़ी अंडरलोड है या ओवरलोड। उन्होंने बताया कि जब ड्राइवर ने वजन कराने से मना कर दिया, तो उसे जानकारी दी गई कि नियमानुसार 40 हजार रुपए का चालान बन सकता है। इसी बात पर ड्राइवर भड़क गया और विवाद शुरू हो गया।

तिलहर थाने में पीटीओ ने दी तहरीर, पुलिस कर रही जांच

तिलहर, संवाददाता। ट्रक चालक द्वारा गाली गलौज कर हमला करने के मामले में पीटीओ द्वारा ट्रक चालक के खिलाफ कई आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने बताया कि ट्रक मुरादाबाद के फतेहपुर खास रसूलपुर हमीर निवासी मोहम्मद अनवार का है। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

पीटीओ मोहम्मद आरिफ खान के अनुसार 31 मई को हाईवे पर जयपुरिया स्कूल के आगे पेट्रोल पंप के पास शाम को वह सरकारी कार्य करते हुए ओवरलोड वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुरादाबाद की ओर से आ रहे ट्रक संख्या यूपी 21 बीएन 9600 के चालक को रोक कर कांटा पर्ची मांगी गई। आरोप है कि इसी दौरान ट्रक चालक लोहे की कटिया लेकर उतरा और गालियां देते हुए उन पर हमलावर हो गया। जब उन्होंने विरोध किया तो चालक ने लोहे की सरिया से उन पर जान से मारने की नीयत से हमला करने का प्रयास किया। ट्रक चालक ने बवाल कर बरेली से शाहजहांपुर को जाने वाले हाईवे मार्ग पर जाम लगा दिया। उन्होंने गाड़ी में बैठकर वहां से हटकर अपनी जान बचाई।

शाहजहांपुर एआरटीओ एसबी पांडेय का कहना है कि मामले में पीटीओ को तहरीर देने के लिए कहा गया था। उसने तिलहर थाने में तहरीर दे दी है। चालक से कांटा पर्ची मांगा गया था। उसने पर्ची न दिखाकर गाली-गलौज शुरू कर दी। अन्य सभी आरोप निराधार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here