टनकपुर-चंपावत हाईवे पर डेंजर जोन स्वाला में पिथौरागढ़ जा रहा माल वाहक कैंटर गहरी खाई में गिर गया। चालक ने समय रहते ट्रक से कूद कर जान बचाई। स्वाला क्षेत्र में एनएच पर 120 मीटर हिस्से में पूरी सड़क गायब है। 300 मीटर पहाड़ी से लगातार भूस्खलन होने के साथ बोल्ड गिर रहे हैं।
मंगलवार शाम सवा सात बजे टनकपुर से पिथौरागढ़ जा रहा कैंटर चालक वाहन को लेकर डेंजर जोन से आगे बढ़ा लेकिन कैंटर बीच में फंस गया। निकालने के प्रयास में कैंटर खाई की ओर बढ़ने लगा। इसी दौरान पहाड़ी से गिर रहे बोल्डरों के बीच ट्रक चालक कूद कर सड़क के दूसरी तरफ चला गया।
कुछ ही देर बाद ट्रक गहरी खाई में लुढ़क गया। आसपास के लोगों ने इसकी वीडियो बनाई जो वायरल हो रही है।
आपदा परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। सुरक्षा को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया है। बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद एनएच कर्मियों ने चालक को रोका, लेकिन वह नहीं माना। ट्रक को पोकलेड मशीन से रोकने का प्रयास भी किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली।