ट्रेन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की हुई मौत, आधा घंटा रुकी रही ट्रेन

0
45

ट्रेन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया, वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रेलवे ट्रैक पर हुई घटना के बाद करीब आधा घंटा ट्रेन रुकी रही, वही भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए।

बता दें कि बाजपुर के ग्राम लखनपुर निवासी अजय उर्फ विजेंद्र पुत्र बृजलाल अचानक बाजपुर के ग्राम धनसारा स्थित रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। जहां लाल कुआं से काशीपुर की ओर जा रही ट्रेन की चपेट में आकर अजय की मौके पर मौत हो गई। रेलवे ट्रैक पर हुई घटना के बाद ट्रेन करीब आधा घंटा ट्रैक पर रुकी रही। वहीं सूचना मिलते ही बाजपुर कोतवाली के एसआई कैलाश नगरकोटी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।

जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दौरान पुलिस ने बताया कि मृतक व्यक्ति नशा करने का आदी था। पुलिस ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here