ट्रेन में हुई महिला को प्रसव पीड़ा, GRP और RPF ने बुलाई एंबुलेंस..

0
782

सहारनपुर-लक्सर के बीच पंजाब मेल रेलगाड़ी में महिला को अचानक प्रसव पीड़ा से हड़कंप।

सुबह सवा 4 बजे रुड़की रेलवे स्टेशन पर GRP और RPF ने एंबुलेंस से भेजा अस्पताल।

मनीषा पत्नि रुस्तम निवासी दरियापुर, पटना, बिहार की बताई गई पीड़ित गर्भवती।

सूचना पाते ही ड्यूटी पर तैनात GRP की महिला थानाध्यक्ष ने दिखाई कड़ी मुस्तैदी।

लक्सर की राजकीय रेलवे पुलिस प्रभारी ममता गोला को फ़ोन पर प्राप्त हुई थी सूचना।

पीड़िता संग महिला पुलिसकर्मी को भेजकर अस्पताल में कराया गया उपचाराधीन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here