ट्रैक्टर ट्राली ने रोडवेज बस चालक को उतारा मौत के घाट, ट्रैक्टर चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी, देखें वीडियो ..

0
776

बाजपुर में ट्रैक्टर ट्राली का कहर देखने को मिला, जहां ट्रैक्टर ट्राली ने रोडवेज बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद ट्रैक्टर ट्राली चालक से बात करने गए बस चालक को ट्रैक्टर ट्राली चालक ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बस चालक की मौत हो गई और ट्रैक्टर ट्राली चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दे कि उत्तर प्रदेश के अफजलगढ़ निवासी सुरजीत सिंह उत्तराखंड रोडवेज में बस चालक है। सुरजीत सिंह हल्द्वानी डिपो की बस को चंडीगढ़ से हल्द्वानी लेकर जा रहा था कि बाजपुर के सुल्तानपुर पट्टी में सुरजीत ने बस में सवार यात्रियों को उतारने के लिए पुरानी पुलिस चौकी के पास बस को रोका कि पीछे से तेज गति से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने बस को टक्कर मार दी।

बस में टक्कर लगने के बाद बस चालक ट्रैक्टर ट्राली चालक को रोकने के लिए पहुंचा तो ट्रैक्टर ट्राली चालक ने रोडवेज बस चालक को धक्का दे दिया। जिसके बाद ट्रैक्टर ट्राली चालक ने बस चालक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे सुरजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज संदीप शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां पुलिस ने लोगों की मदद से घायल को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने सुरजीत सिंह को मृत घोषित कर दिया, वहीं मार्ग दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर ट्राली चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया और शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस दौरान सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज संदीप शर्मा ने बताया कि मार्ग दुर्घटना की सूचना पर पुलिस की मौके पर पहुंची थी जिसमें रोडवेज बस चालक की ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर मौत हुई है उन्होंने बताया कि मामले में जांच की जा रही है और जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here