ठुमका लगाओ, वरना सस्पेंड कर दिए जाओगे, VIDEO वायरल होने पर भड़के तेज प्रताप बोले- नफरत का नया रंग

0
842

आरजेडी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। होली के मौके पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो सिपाही को जबरन नाचने को कह रहे हैं। होली की खुमारी में डूबे तेज प्रताप एक सिपाही से कहते हुए सुने जा रहे हैं कि ऐ सिपाही सुनिए, ये दीपक एक गाना बजेगा उस पर आपको ठुमका लगाना होगा। आज ठुमका नहीं लगाओगे तो तुमको सस्पेंड कर दिया जाएगा।

तेज प्रताप ने स्टेज पर माइक पर कहा कि ऐ दीपक एक गाना बजेगा उस पर तुमको नाचना होगा, बुरा ना मानो होली है। जिसके बाद जब गाना बजा तो सिपाही भी थिरकता दिखा। होली के दिन आज तेज प्रताप ने अपने समर्थकों को साथ जमकर होली खेली। उनके आवास पर होली रंगोत्सव का आयोजन किया गया था, जिसमें पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में शामिल हुए। तेज प्रताप का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

इससे पहले तेज प्रताप होली पर अनोखे अंदाज में दिखे थे, जब वो स्कूटी पर बिना हेलमेट एक साथी के साथ निकल पड़े। उनके पीछे बाइकों पर समर्थक चल रहे थे।

यही नहीं मुख्यमंत्री आवास के पास से गुजरते हुए तेज प्रताप ने नीतीश कुमार को ‘पलटू चाचा’ कहा। उनके समर्थक ‘तेज प्रताप भैया जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे थे। मीडिया से बातचीत के दौरान तेजप्रताप ने कहा कि तेजस्वी इस बार सीएम बनने जा रहे हैं। उन्हें कोई नहीं रोक सकता है। होली के मौके पर तेज प्रताप पूरे रंग में नजर आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here