बाजपुर के तहसील सभागार में तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने राजस्व, गन्ना, उद्यान और मंडी समिति के कर्मचारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने डिजिटल एग्रीस्टैक योजना के अंतर्गत होने वाले डिजिटल क्रॉप सर्वे की जानकारी दी।
बता दें कि शासन के निर्देश पर और जिलाधिकारी के आदेश पर बाजपुर के तहसील सभागार में तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने डिजिटल एग्रीस्टैक योजना के तहत बैठक आयोजित की। बैठक में तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने राजस्व, गन्ना, उद्यान और मंडी समिति के कर्मचारियों की बैठक ली और उन्हें योजना के अंतर्गत होने वाले डिजिटल क्रॉप सर्वे की जानकारी दी।
बैठक में तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने चार विभागीय कर्मचारियों को सरकार की एग्रीस्टैक योजना की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में उगाई जाने वाली फसलों के रियल टाइम सर्वेक्षण के लिए एग्रीस्टैक योजना लागू की गई है। इसके तहत आधारित फसल की फोटो के संग डिजिटल क्रॉप सर्वे की पड़ताल की जानी है।
बैठक में सुनीति पाल, कमलजीत कौर, नितिन कुमार, विक्रम सिंह, इजराइल, जितेंद्र कुमार, लक्ष्मण सिंह जंगपांगी, कुलदीप नेगी, राजेश कुमार, नवल किशोर, विनोद चंद, सुनील सैनी, इदरीश अहमद, यशपाल सिंह, विनीत आदि रहे।