डिलीवरी ब्वॉय के बैग से 20 हजार की नकदी चोरी करने के मामले में दो गिरफ्तार

0
37

डिलीवरी ब्वॉय के बैग से 20 हजार रुपये चोरी करने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

बुधवार को चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एएसपी अभय सिंह ने बताया कि मंगलवार को बेरिया दौलत निवासी डालचंद पार्सल लेकर पीपल वाली गली में गया था। डिलीवरी देते समय उसकी बाइक में लगे बैग से एक युवक ने 20,000 रुपये चोरी कर लिए थे। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। इसके बाद डालचंद ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी।

वहीं पुलिस ने चोर की पहचान कर शुभम सागर और करन सागर निवासीगण वार्ड नं0 4 आलापुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से 11865 रुपये की नगदी बरामद की है। टीम में इंस्पेक्टर नरेश चौहान, एसएसआई विनोद फर्त्याल, एसआई कैलाश नगरकोटी, हेड कांस्टेबल गोविन्द प्रसाद, कांस्टेबल जगदीश कोठियाल मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here