डिलीवरी ब्वॉय को नंगा करके पीटते रहे, बेहोशी में मुंह पर किया पेशाब; क्रूरता की हदें पार

1
566

बदमाशों ने दो डिलीवरी ब्वॉय को अगवा कर उनके साथ मारपीट की और उनसे छह हजार रुपये लूट लिए। एक डिलीवरी ब्वॉय किसी तरह चंगुल से भाग गया, जबकि दूसरे को बदमाशों ने बेहोश होने तक पीटा। अमानवीय हरकत करते हुए उसके मुंह पर पेशाब किया।

जेब में नकदी कम मिली तो जबरन कपड़े उतरवाए और नग्न कर पीटा। पीड़ित के शरीर पर 12 जगह चोट के निशान है। पल्ला थाना की पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार वारदात रविवार रात करीब दो से ढाई बजे के बीच की है। सूर्या विहार पार्ट-2 निवासी सत्यम दूबे सेक्टर-37 स्थित फूड कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता है। उसकी कंपनी ऑनलाइन आवेदन के बाद ग्राहकों को घर तक खान-पान का सामान पहुंचाने का काम करती है।

पीड़ित सत्यम ने शिकायत में पुलिस को बताया कि रविवार रात उसके पास दिल्ली से सटे फरीदाबाद के सेहतपुर नया पुल के पास स्थित मानवी प्लेस में रह रहे एक ग्राहक का आनलाइन आर्डर आया था। आर्डर मिलते ही रात करीब दो बजे वह संबंधित ग्राहक को बाइक से खान-पान का सामान पहुंचाने मानवी प्लेस पहुंचा। वहां उसका एक दोस्त विक्रांत भी किसी अन्य का आर्डर लेकर खड़ा था।

दोनों आर्डर देने के बाद जैसे ही वापस लौटने लगे, तभी सेहतपुर नया पुल पर बाइक लेकर खड़े बदमाशों ने उन्हें पकड़ लिया और मारपीट करने लगे। विक्रांत के बीच-बचाव करने पर करीब 15-20 युवक हाथों में लाठी-डंडा लेकर आ गए और विक्रांत के साथ भी मारपीट शुरू कर दी। इस पर विक्रांत किसी तरह आरोपियों के चंगुल से बचकर दूर भाग गया। फिर बदमाशों ने उसे घसीटकर एक बाइक पर बिठाया और चौहान कॉलोनी स्थित एक निजी स्कूल के पास खाली प्लॉट में ले गए। वहां भी मारपीट की गई। इसमें वह बेहोश हो गया। पीड़ित का आरोप है कि बदमाशों ने उसे होश में लाने के लिए मुंह पर पेशाब किया।

दो घंटे तक नग्न कर मारपीट करते रहे

पीड़ित का कहना है कि बदमाश उसके साथ करीब दो घंटे तक मारपीट करते रहे। चौहान कॉलोनी से भी उसे जबरन बाइक पर बिठाकर शास्त्री कॉलोनी ले जाया गया। वहां भी मारपीट की गई। इसके बाद जेब में रखे करीब 62 सौ रुपये, मोबाइल फोन लूट लिए। पीड़ित का कहना है कि जेब में कम पैसा होने पर आरोपियों ने उसे पूरी तरह से नग्न कर दिया। इसके बाद चेहरे और शरीर के अन्य भागों पर पेशाब भी किया और मारपीट की गई।

दोस्त ने पिता को कॉल किया

पीड़ित का कहना है कि आरोपी जब उसके साथ मारपीट कर रहे थे, तो उसके दोस्त विक्रांत ने मोबाइल फोन पर कॉल कर अपने पिता को जानकारी दी। इसके बाद विक्रांत के पिता ने डायल-112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी।

मोबाइल फोन छोड़ा

पीड़ित का कहना है कि जब उसके दोस्त विक्रांत ने शोर मचाते हुए कहा कि उसने पुलिस को कॉल कर दी है। यह सुनकर सभी आरोपी उसे नग्न अवस्था और बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए। बदमाशों ने पकड़े जाने के डर से मोबाइल फोन छोड़ा।

पुलिस ने तीन आरोपी दबोचे

डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार ने कहा कि सभी क्राइम ब्रांच की टीम रातभर अपने संबंधित क्षेत्र में गश्त कर रही है। किसी प्रकार की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई कर रहे हैं। शहर में सक्रिय बदमाशों के खिलाफ पुलिस लगातार दबिश दे रही है। साथ ही डिलीवरी ब्वॉय की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

पल्ला थाना के एसएचओ सत्य प्रकाश ने बताया कि मारपीट और लूटपाट मामले में आरोपियों की पहचान कर ली गई है। उनमें से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके नाम बॉबी, दीपक और धीरज है। बाकी की तलाश के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। जल्द सभी आरोपी गिरफ्तार होंगे। पुलिस टीम इसके लिए लोगों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here