डीजे की लाइटों की तरह जगमगाए कोसी नदी, सामने आया नया स्वरूप..

0
1874

शादी समारोह में डीजे पर चमकती लाइटों की रोशनी आपने जरूर देखी होगी, लेकिन इसी तरह की रोशनी आजकल नदियों में देखने को मिल रही है। जहां अवैध खनन का जमकर खेल खेला जा रहा है। इस अवैध खनन के खेल को बन्नाखेड़ा चौकी पुलिस, तहसील प्रशासन और वन विभाग की टीम नहीं रोक पा रही है। यही कारण है कि अवैध खनन के इस खेल से सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है।

बता दें कि जिले के आला अधिकारी अवैध खनन पर अंकुश लगाने के तमाम वादे करते हैं, लेकिन बाजपुर के बन्नाखेड़ा चौकी क्षेत्र के ग्राम जोगीपुरा में कोसी नदी में अवैध खनन का खेल जमकर चल रहा है। यही कारण है कि सूरज के ढलते ही कोसी नदी में सैकड़ों की संख्या में अवैध खनन करने के लिए वाहन नजर आते हैं। जहां खनन माफिया जमकर अवैध खनन कर रहे हैं।

अवैध खनन की लोगों द्वारा सूचना देने के बाद भी बन्नाखेड़ा चौकी पुलिस, राजस्व विभाग और वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंच रही हैं। जिससे खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हो चुके हैं और खनन माफिया कोसी नदी से अवैध खनन कर सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान पहुंचा रहे हैं।

वही बाजपुर एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने बताया कि अवैध खनन की सूचना पर लगातार औचक छापेमारी की जाती है। साथ ही उन्होंने बताया कि अवैध खनन को रोकने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही एक जॉइंट टीम बनाकर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here