मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड सरकार की सलाह पर माननीय राज्यपाल ने उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग में सात नए सदस्यों की नियुक्ति को स्वीकृति प्रदान की है। शासन के कार्यालय ज्ञाप (दिनांक 16 जून 2025) के अनुसार मुस्लिम, सिख, बौद्ध और जैन समुदाय से सात योग्य प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है। जिसमें मुस्लिम समुदाय से तीन सदस्य – एक महिला व दो पुरुष, सिख समुदाय से दो सदस्य, बौद्ध समुदाय से एक सदस्य व जैन समुदाय से डॉ सुरेंद्र जैन का नाम शामिल है।
जैन समुदाय से एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में प्रसिद्ध शिक्षाविद्, कवि एवं साहित्यकार डॉ. सुरेन्द्र जैन इस आयोग के सदस्य नियुक्त किए गए हैं।
डॉ. सुरेन्द्र जैन पिछले कई दशकों से सामाजिक, साहित्यिक व शैक्षिक क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए उत्तराखंड में अपनी उल्लेखनीय सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं। ज्ञात रहे डॉ जैन के द्वारा अब तक विभिन्न पुस्तकें लिखी जा चुकी है जिनमें चर्चित हैं – आत्म मंथन (काव्य संग्रह, भारतीय साहित्य में पर्यावरणीय चिन्तन (शोध ग्रन्थ) रेहड़ी पर एवरेस्ट (जीवनी)। इसके अलावा ये कविता वाचन, लेखन और कार्यशाला के लिए देश भर की यात्रा कर चुके है।
डॉ. जैन ने कहा कि वह उत्तराखंड के सभी अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा तथा सामाजिक सौहार्द को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे।