ढाबे पर प्याज-लहसुन परोसने पर कांवड़ियों ने किया हंगामा, पुलिस ने बमुश्किल संभाली स्थिति

0
195

हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़ियों ने नारसन बॉर्डर स्थित ढाबे पर खाने में प्याज-लहसुन का इस्तेमाल किए जाने पर हंगामा कर दिया। पहले ढाबा संचालक और कांवड़ियों में बहस हुई। इसके बाद हंगामा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल मामला संभाला।

सोमवार को दोपहर करीब दो बजे कांवड़ियों का एक जत्था हरिद्वार से जल लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए आगे बढ़ रहा था। कांवड़िये नारसन बॉर्डर पर स्थित एक ढाबे पर खाना खाने के लिए रुक गए। इस दौरान खाने में प्याज और लहसुन का प्रयोग होते देख कांवड़ियों ने इसका विरोध किया। इस बात को लेकर ढाबा संचालक और कांवड़ियों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। कुछ ही देर में हंगामा हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और कांवड़ियों को शांत किया। इस दौरान पुलिस ने ढाबे को बंद कराया और शिव भक्तों को समझा-बुझाकर आगे रवाना किया।

पुलिस के मुताबिक, होटल स्वामी को पूर्व में नोटिस दिया गया था। लेकिन नोटिस और सरकारी निर्देशों का पालन नहीं करने के आरोप में पुलिस ने होटल स्वामी राजकुमार निवासी ग्राम बकौली, थाना अलीपुर और कारीगर शक्ति कुमार गौतम निवासी बोझाहेड़ी थाना पुरकाजी को गिरफ्तार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here