केलाखेड़ा में एक युवक ने ढाबे में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। ढाबे में चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद पीड़ित ने थाने में पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है, वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि केलाखेड़ा के वार्ड नंबर एक निवासी राजकुमार पुत्र गुरुदित्ता ने केलाखेड़ा थाने में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पेट्रोल पंप के समीप उसका ढाबा स्थित है। राजकुमार ने बताया कि 2 नवंबर की रात को वह ढाबा बंद कर अपने घर गया था और जब वह 4 नवंबर को ढाबे पर पहुंचा, तो ढाबे का सामान बिखरा हुआ था और गले से करीब 2000 की नगदी और एक गुल्लक जिसमें करीब 3000 रखे थे वह गायब हो गई।
राजकुमार ने बताया कि ढाबे में चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस दौरान राजकुमार ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है, वहीं केलाखेड़ा थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के आधार पर युवक की तलाश की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।