पुलिस ने महिला की तहरीर पर पति समेत पांच लोगों पर तीन तलाक का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दे कि केलाखेड़ा के गांव भव्वानगला निवासी सीमा ने केलाखेड़ा थाने में तहरीर देकर बताया था कि उत्तर प्रदेश के गांव दढ़ियाल रामपुर निवासी नदीम के साथ उसका निकाह 12 जून 2021 को हुआ था।
महिला ने आरोप लगाया कि शादी के कुछ दिन बात पति सहित अन्य ससुराल वालों ने दहेज की खातिर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। जिसके बाद उसने एक बेटे को जन्म दिया। पीड़िता ने बताया कि पति और अन्य ससुराल वालों ने दहेज में एक बाइक और पांच लाख रुपये की मांग की। दहेज की मांग और प्रताड़ित करने की बात उसने अपने मायके वालों को बताई। इसपर मायके वालों और ससुराल पक्ष के बीच पंचायत हुई। पंचायत के बाद एक बाइक उसके पति को दिला दी गई।
उसके बाद पति ओर अन्य ससुराल वाले पांच लाख की मांग की। उसे फिर प्रताड़ित किया गया। बीते तीन जून को उसके ससुरालियों ने उसे और उसके डेढ़ साल के बेटे संग मारपीट कर घर से निकाल दिया। 9 जून को उसके पति नदीम ने मोबाइल पर गाली देकर तीन बार तलाक कहकर रिपोर्ट कार्रवाई दर्ज करने पर जान से मारने की धमकी दी। वही थाना प्रभारी ललित मोहन रावल ने बताया कि तहरीर पर पति नदीम, नन्हे, वसीम, हसीन जहां, शकील के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।