तहसील के समीप युवती ने पिया विषैला पदार्थ, पुलिस ने बचाई जान

0
544

तहसील के समीप अज्ञात कारणों के चलते एक युवती ने विषैला पदार्थ पी लिया। सूचना मिलने पर पहुंचे कोतवाली के अपर उपनिरीक्षक सुनील कुमार ने तत्काल सरकारी वाहन से महिला को उपचार के लिए बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सक ने महिला का उपचार कर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

बता दें कि रुद्रपुर निवासी एक युवती बाजपुर तहसील के समीप पहुंची। जहां युवती ने अज्ञात कारणों के चलते विषैला पदार्थ पी लिया। युवती द्वारा विषैला पदार्थ पीने की लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बाजपुर कोतवाली के अपर उपनिरीक्षक सुनील कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। सुनील कुमार ने युवती को सरकारी वाहन से उपचार के लिए बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सक डॉक्टर तैय्यब ने युवती का प्राथमिक उपचार कर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

इस दौरान कोतवाली के अपर उपनिरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि एक युवती द्वारा विषैला पदार्थ पीने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। उन्होंने कहा की युवती के परिजनों को सूचना दे दी गई है और तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here