तहसील सभागार में नवनियुक्त बीएलओ को दी गई ट्रेनिंग, मोबाइल ऐप के साथ अन्य कार्यों की दी गई जानकारी

0
159

बाजपुर के तहसील सभागार में पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत नवनियुक्त बीएलओ को ट्रेनिंग दी गई। इस दौरान अधिकारियों ने समस्त नवनियुक्त बीएलओ को मोबाइल एप को संचालित करने और मतदेय स्थल का निरीक्षण करने के साथ अन्य कार्यों की जानकारी दी।

बता दें कि बाजपुर के तहसील सभागार में नवनियुक्त बीएलओ द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी देने के लिए बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम में तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट, सीडीपीओ रेनू यादव, कनिष्ठ सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर मोहन, आरके विपिन चौहान, तकनीकी सहायक सुनील पांडेय ने नवनियुक्त बीएलओ को बीएलओ मोबाइल ऐप पर किए जाने वाले काम की जानकारी दी। इसके साथ ही फार्म 6, 7 ओर 8 को सही तरीके से प्रयोग करने की भी जानकारी दी गई।

इस दौरान तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने बताया कि समस्त बीएलओ को सुपरवाइजर से संपर्क कर अपने क्षेत्र में रहने वाले परिवारों की जानकारी रखने और समस्त मतदेय स्थलों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि समस्त बीएलओ को यह भी जानकारी दी गई है कि उनके द्वारा मतदेय स्थलों में मतदान के दौरान किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की परेशानी ना हो इसकी व्यवस्था बनाने के लिए अपने अधिकारियों को समय पर जानकारी देने के भी निर्देश दिए गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here