तंत्र-मंत्र के चक्कर में मौत के घाट उतार दी गई दो बेटियों के मामले में दरिंदगी और अमानवीयता के चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। ऐसा सामने आया है कि दोनों बेटियां कम से कम पांच-छह दिन से भूखी थीं। अपनों ने ही बेटियों को भूखे रखा और यातनाएं देते रहे। सूत्रों की मानें तो अली हसन ऊपरी हवा के चक्कर में दोनों बेटियों को केवल पानी ही देता रहा। बताया जाता है कि उसका मानना था कि भूख के चलते ऊपरी साया उनके शरीर को छोड़ देगा। इधर परिजनों ने तहरीर देने से इन्कार किया तो पुलिस ने खुद ही राजमिस्त्री अली हसन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़े : https://garjana.in/misc/सुहागरात-में-दुल्हन-ने-कि/
मोहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी की खालिक कॉलोनी निवासी अली हसन उर्फ सूरज के घर में शनिवार की सुबह दो बेटियों के शव मिले थे। बताया जा रहा है कि छोटी बेटी यासमीन (11) की मौत लगभग चार-पांच दिन पहले और दूसरी बेटी फरहीन (19) की मौत लगभग दो दिन पहले हो गई थी। सवाल यह उठा कि अली हसन ने मोहल्लेवासियों और रिश्तेदारों को इसकी सूचना क्यों नहीं दी। बताया जा है पिता अली तंत्र-मंत्र के चक्कर में लगा हुआ था। उसे लगा कि दोनों बेटियां दोबारा से जीवित हो उठेंगी लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं और छोटी बेटी का शव घर में ही सड़ने लगा था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
पोस्टमार्टम हाउस के सूत्रों के मुताबिक यासमीन की मौत लगभग तीन से चार दिन पहले हो चुकी थी और उसका शव सड़ने के साथ उसमें से दुर्गंध उठने लगी थी। फरहीन की मौत लगभग 24 घंटे से अधिक समय पहले हुई थी। पोस्टमार्टम के दौरान पता चला कि दोनों के पेट में खाना नहीं था केवल पानी ही था। ऐसे में कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि पिता अली हसन ने दोनों बेटियों को खाना तक नहीं दिया था। दोनों के शरीर पर चोट के निशान भी हैं। इससे प्रतीत होता है कि दोनों को तंत्र-मंत्र के दौरान शारीरिक रूप से भी प्रताड़ित किया गया था।
पुलिस ने की कार्रवाई
काशीपुर। शनिवार से ही पुलिस अली हसन के परिजनों पर केस दर्ज कराने के लिए तैयार करने में जुटी रही लेकिन परिजन इनकार करते रहे। रविवार देर शाम पुलिस ने बांसफोड़ान पुलिस चौकी प्रभारी की ओर से अली हसन पर केस दर्ज किया। कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, पुलिस की मौजूदगी में दोनों शवों को शनिवार देर रात ही सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
इसाले सवाब के लिए पढ़ा जाएगा कुरान
काशीपुर। मुस्लिम समाज में शरीयत के मुताबिक कुरान पढ़कर मुर्दों को सवाब पहुंचाने का रिवाज है। पूर्व पार्षद अब्दुल कादिर ने बताया कि खालिक कॉलोनी में हुई घटना को लेकर आसपास के लोग गमजदा और दहशत में हैं इसलिए क्षेत्रवासियों ने सोमवार को कुरान ख्वानी कराना तय किया है।