तंत्र विद्या में फंसा कर एक महिला व उसकी दो बेटियों के साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार एक युवक मेडिकल स्टोर पर काम करता था, वहां महिला दवा लेने जाती थी। इसके बाद युवक का उनके घर आना शुरू हुआ था। महिला से आरोपियों ने 70 हजार रुपये भी हड़प लिए।
महिला ने दर्ज कराया था केस
यूपी के मुरादनगर स्थित एक कॉलोनी निवासी महिला ने केस दर्ज कराया कि दो युवकों ने तंत्र विद्या में उसको व इसकी दो बेटियों के साथ दुष्कर्म किया, इतना ही नहीं 70 हजार रुपये भी हड़प लिए।
कोरोना काल में मिला था आमिर
पुलिस ने नामजद आमिर व उसके दोस्त मोनू खान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आमिर ने बताया कि मैं महिला से कोरोना काल मे मेडिकल स्टोर के माध्यम से सम्पर्क में आया था। इसके बाद से महिला के घर आता जाता रहता था।
ताबीज व पानी पढ़ाकर पूरे परिवार को पीता था
ताबीज व पानी पढ़ाकर लाकर पूरे परिवार को पिलाता रहा और बोलता था कि इससे घर में बीमारी नहीं आएगी व सुख शान्ति बनी रहेगी, जिसके बाद उसने महिला की बड़ी लड़की को अपने जाल में फंसाकर होटल ले जाकर संबंध बनाये व मेरा दोस्त मोनू खान उर्फ फैसल ने उसकी छोटी बेटी (17) को अपने जाल में फंसाकर संबंध बनाने लगा। इसके अलावा महिला को ब्लैकमेल कर उसके साथ भी संबंध बनाता रहा। इतना ही नहीं ब्लैकमेल कर उनसे 70,000 हजार रुपये हड़प लिए।