तीन छात्रों ने एक छात्र को शराब पिलाकर उतारे कपड़े, अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल..

0
1648

उत्तराखंड में तीन छात्रों ने मिलकर एक छात्र को जमकर शराब पिला दी। जिसके बाद छात्रों ने युवक के कपड़े उतार दिए और उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। वहीं पुलिस ने पीड़ित छात्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।

बता दे कि देहरादून स्थित पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने कालेज के ही तीन छात्रों के खिलाफ प्रेमनगर थाना पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित छात्र का आरोप है कि कालेज के तीन छात्रों ने पहले उसे शराब पिलाई। इसके बाद उसके सारे कपड़े उतरा दिए और वीडियो बनाया। वीडियो के एवज में उन्‍होंने 60 हजार रुपये मांगे। पैसे न देने पर आरोपितों ने उसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। आरोप है कि उन्‍होंने पीड़ित की पिटाई भी की।

कपड़े उतरवा कर बनाई वीडियो

पीड़ित ने बताया कि जब तीनों शराब के नशे में टल्ली हो गए तो तीनों ने उसे पकड़ा और शरीर से सारे कपड़े उतार दिए। इसके बाद आरोपितों ने उसकी वीडियो बनाई और ब्लैकमेल कर 60 हजार रुपये मांगने लगे।

शराब पिलाई और अन्‍य नशा भी कराया

छात्र ने बताया कि रविवार रात को वह अपने कमरे में पढ़ाई कर रहा था। इसी दौरान पौंधा प्रेमनगर में रहने वाले कालेज के ही छात्र आकर्ष गुप्ता, सैम और जेरी मी उसके कमरे में आए और शराब पीने लगे। तीनों आरोपितों ने उसे भी शराब पिलाई और अन्य नशा भी करवाया।

रुपये न देने पर वीडियो कर दिया वायरल

पीड़ित ने जब कहा कि उसके पास इतने रुपये नहीं हैं तो उन्होंने उसका वीडियो वायरल कर दि‍या। तीनों आरोपितों ने उसकी पिटाई भी की, जिसके कारण उसकी आंख, सिर और कमर में गंभीर चोटें आई। तीनों आरोपित पीड़ित का आइफोन, हेडफोन, घड़ी, चार्जर, पर्स व कुछ रुपये अपने साथ ले गए।

पैट्रोलियम यूनिवर्सिटी के छात्र की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज

थाना प्रेमनगर के इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट के अनुसार पीड़ित छात्र ने तहरीर दी है कि वह पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी का छात्र है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला कि तीनों आरोपित पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने वाले हैं। पीड़ित की ओर से दी गई वीडियो के आधार पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही तीनों को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here