भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) छात्रावास के चल रहे नवीनीकरण कार्य किन्ही कारणों के चलते तीन महीने से बंद है। इस दौरान कार्यदायी संस्था शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू होने का दावा कर रही है। तीन दशक पूर्व स्टेडियम परिसर में साई छात्रावास का निर्माण हुआ था।
यहां रहकर खिलाड़ी पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन करते हुए विभिन्न विभागों में सेवा दे रहे हैं। वर्तमान में ताईक्वांडो, एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, वेटलिफ्टिंग खेलों के 89 खिलाड़ी पंजीकृत है। इनमें से 71 खिलाड़ी छात्रावास में रहते हैं। लंबे समय से मरम्मत नहीं होने से छात्रावास बदहाल था। इसका संज्ञान लेकर विभाग ने मरम्मत के लिए पिछले साल करीब 2.05 करोड़ का बजट मंजूर किया था। इसका जिम्मा केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) को सौंपा गया है।
धनराशि मिलने पर कार्यदायी संस्था ने अक्तूबर 2023 में छात्रावास के नवीनीकरण, वेटलिफ्टिंग और जिम निर्माण कार्य शुरू कर दिया था। मार्च 2024 में अचानक कार्य बंद हो गया, जो अभी तक शुरू नहीं हो सका है।
छात्रावास का नवीनीकरण होगा। जिम और वेटलिफ्टिंग हॉल का नया भवन बनेगा। करीब 70 प्रतिशत कार्य हो चुका है। छात्रावास में रहने वाले खिलाड़ी स्टेडियम में बने राज्य सरकार के नए भवन में रह रहे हैं। खाली करते समय भवन की टूट-फूट ठीक करा दी जाएगी। – ज्योति शाह, प्रभारी, साई केंद्र
निर्माण कार्य बंद होने का कोई कारण नहीं है। चुनाव के चलते काम रुक गया था। शीघ्र ही शेष निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। – अजय मित्तल, ईई, सीपीडब्लूडी