एक एयरफोर्स कर्मी ने सूदखोर की प्रताड़ना से परेशान होकर बुधवार दोपहर फंदे से लटक कर जान दे दी। सूदखोर ने फोन पर धमकी देते हुए कहा था कि आज ब्याज समेत मूलधन नहीं लौटाया तो तुम्हारी पत्नी को उठा ले जाऊंगा। पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्रयागराज एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के गांजा निवासी हेमेंद्र सिंह (35) एयरफोर्स में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। साथ ही गांजा में ही दूध डेयरी का संचालन भी करते थे। इनके पिता रामआसरे सिंह भी एयरफोर्स से सेवानिवृत्त हुए हैं। परिवार में पत्नी मोना सिंह के अलावा दो बेटे हैं।
चचेरे भाई कपिल देव सिंह ने बताया कि करीब एक साल पहले उनके भाई ने किसी काम से गांव के ही तिलक राज सिंह से ब्याज पर करीब डेढ़ लाख रुपये लिए थे। उसी पैसे को लेकर सूदखोर आए दिन उनके भाई को परेशान करता था।
बुधवार सुबह भी तिलक राज ने उनके भाई के पास फोन किया और गाली-गलौज करते हुए धमकी दी कि 10 प्रतिशत की दर से 70 हजार रुपये ब्याज हो गया है और उसे आज ही मूलधन समेत पूरा पैसा चाहिए। ऐसा न किया तो घर आकर बेइज्जत करूंगा और पत्नी को उठा ले जाऊंगा।
हेमेंद्र ने यह बात पिता को बताई तो उन्होंने सूदखोर को फोन कर शाम तक पैसे लौटाने की बात कही थी। चचेरे भाई ने बताया कि तिलक राज द्वारा धमकी दिए जाने के बाद से भाई हेमेंद्र परेशान हो गए। वह ड्यूटी पर भी नहीं गए।
करीब 10 बजे हेमेंद्र घर से अपनी डेयरी पर चले गए और वहीं फंदे से लटक कर जान दे दी। इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर आरोपी सूदखोर तिलक राज सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए घर पर दबिश दी जा रही है।
मेरा कुछ कर लोगे क्या…
चचेरे भाई ने बताया कि तिलक राज सूदखोरी का काम करता है। सीधे लोगों को सहायता का भरोसा देकर पहले उन्हें उधार पैसा देता है। इसके बाद उन्हें डरा धमका कर उनसे मूलधन का कई गुना ब्याज वसूलता है। जब एयरफोर्स कर्मी के पिता ने आरोपी के पास फोन कर बेटे को प्रताड़ित करने की बात पर नाराजगी व्यक्त की तो उसने धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारा बेटा मर गया तो तुम मेरा कुछ कर लोगे क्या।
कर्जन पुल से युवती ने गंगा में लगा दी छलांग पुलिस ने बचाई जान
उधर, फाफामऊ स्थित कर्जन पुल से बुधवार को एक 22 वर्षीय युवती ने गंगा नदी में छलांग लगा दी। ड्यूटी पर तैनात आरक्षी अभिषेक यादव ने समय रहते युवती को डूबने से बचा लिया। इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना अधिकारियों को दी।
सूचना पर पहुंचे साथी पुलिस कर्मी राजेश पांडे, उमेश चंद्र साहनी और आरक्षी बृजेश यादव ने एंबुलेंस से युवती को अस्पताल पहुंचाया। युवती की हालत में सुधार होने पर परिजनों का नंबर लेकर उन्हें घटना के बारे में जानकारी दी गई। परिवार वालों के पहुंचने पर पुलिस कर्मियों ने युवती को उनके सुपुर्द कर दिया।