एमबीपीजी कॉलेज में सोमवार को छात्र-छात्रा के बीच मोबाइल नंबर मांगने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि छात्रा के समर्थकों ने छात्र को थप्पड़ जड़ दिया। प्राध्यापकों ने बीचबचाव कर विवाद शांत कराया।
हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित होने से पहले ही छात्र-छात्राओं के समर्थकों के बीच मारपीट हो रही है। सोमवार को छात्र-छात्रा के बीच मोबाइल नंबर मांगने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि छात्रा के समर्थकों ने छात्र को थप्पड़ जड़ दिया। प्राध्यापकों ने बीचबचाव कर विवाद शांत कराया।
छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले ही एमबीपीजी में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। महाविद्यालय प्रशासन के अनुसार सोमवार को एक छात्रा अपने जूनियर कक्षा के विद्यार्थियों से मोबाइल नंबर मांग रही थी। इस बीच एक छात्र ने नंबर देने से मना कर दिया। छात्र ने कह दिया कि मैं नंबर मांगू तो आप दे दोगो। छात्रा ने कह दिया कि तुझे तेरे परिवार ने ऐसे संस्कार दिए हैं, तू मुझसे नंबर मांगेगा। इतने में छात्रा और उसके समर्थन में वहां खड़े छात्र भड़क गए और छात्र को थप्पड़ जड़ने के साथ लात-घूसों से पीट दिया। कॉलेज कर्मियों ने दोनों को प्राचार्य कक्ष तक पहुंचाकर विवाद शांत कराया। वहीं, कॉलेज में चुनावी चहल-पहल बढ़ने के बाद कक्षाओं का संचालन भी प्रभावित हो रहा है। प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी ने कहा कि विवाद को सुलझा दिया गया।