थाने से विदा हुई दुल्हन, प्रेमी-प्रेमिका की शादी में पुलिस वाले भी बने बाराती, पुलिस कर्मियों ने दो विदाई

0
377

यूपी के सहारनपुर जिले के थाने में एक प्रेमी-प्रेमिका की शादी हुई। युवक-युवती ने एक-दूसरे को जयमाला डाला और थाने से विदा होकर दुल्हन घर पहुंची। परिवार वालों के साथ पुलिस वाले भी बाराती बने। दरअसल, कोतवाली पहुंची युवती प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ गई। परिजनों के काफी समझाने के बाद भी युवती नहीं मानी। इसके बाद दोनों के परिजनों की मौजूदगी में युवती का विवाह उसके प्रेमी से कोतवाली परिसर स्थित मंदिर में करा दिया गया।

सोमवार को क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर निवासी युवती शिवानी कोतवाली पहुंची। उसने गांव नसरूल्लागढ़ के रहने वाले अपने प्रेमी पर शादी न करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। युवती ने पुलिस को उसका परविंदर इस प्रेम संबंध चल रहा है। वह उसके साथ शादी कर साथ रहना चाहती है पर वह शादी नहीं कर रहा है। युवती ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।

इस पर पुलिस ने प्रेमी को थाने में बुलाया। पुलिस के बुलाने पर प्रेमी युवक परविंदर परिजनों के साथ कोतवाली पहुंच गया। इसके बाद काफी समझाने पर भी युवती नहीं मानी। इसके बाद दोनों गांवों के जिम्मेदार लोगों की मौजूदगी में कोतवाली परिसर स्थित मंदिर में शिवानी और परविंदर की शादी करा दी गई। वर-वधू ने जयमाला डालकर परिजनो का अशीर्वाद लिया। इस दौरान मिठाई खिलाकर वहां मौजूद सभी लोगों मुंह मीठा कराया गया। घर वालों के साथ पुलिस वालों भी बाराती बने। मौजूद लोोग शिवानी और परविंदर की शादी के साक्षी बने। इसके बाद परविंदर अपनी दुल्हन शिवानी को कोतवाली से विदा कर घर ले गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here