दंगल में हुई फायरिंग को सीओ ने नकारा, अब एसएसपी करेंगे खुलासा..

0
1349

भले ही आपने कुश्ती का दंगल जरूर देखा होगा और सुना होगा लेकिन जब ये कुश्ती का दंगल एक रियल दंगल बन जाये तब क्या। जिस कुश्ती दंगल का शुभारम्भ केबिनेट मंत्री चन्दन रामदास ने किया और समापन्न तहसीलदार और सीओ ने किया है, उसी दंगल समापन्न के दौरान अचानक कुश्ती दंगल एक रियल दंगल का मैदान बन गया। अचनाक इस कुश्ती दंगल में हुए बबाल के बाद पुलिस के हाथ पांव फूल गए और जमा भींड को हटाने के लिए पुलिस ने लाठियां फटकारी, वही बबाल के दौरान फायरिंग भी हुई जो कि एक मोबाइल में लाइव कैद हो गयी है।

बता दें कि बीते दिनों उधम सिंह नगर के सुल्तानपुर पट्टी के करबला मैदान में उत्तराखंड के केबिनेट मंत्री चन्दन राम दास ने तीन दिवसीय दंगल का शुभारम्भ किया था। जिसमे विभिन्न स्थानों से कुश्ती खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिस कुश्ती दंगल का समापन बाजपुर के तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट और बाजपुर सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने सयुक्त रूप से किया। कुश्ती का मैदान एक रियल दंगल के मैदान में बदल गया, जहां अचानक हंगामा खड़ा हो गया।

देखते ही देखते इस हंगामे ने रियल दंगल का रूप धरण कर लिया। हंगामे के दौरान अचानक फायरिंग भी हुई। ये पूरी घटना मौजूद लोगो ने अपने मोबाइल में लाइव कैद कर ली है, जो अब तेजी से वायरल हो रही है। वही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने लाठी फटकारकर लोगो को खदेड़ दिया। वही कुश्ती के आयोजक सलीम ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

बाजपुर सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने फायरिंग की घटना को पूरी तरह नकार दिया, लेकिन जब वीडियो वायरल होने लगी उसके बाद आनन-फानन में पुलिस ने फायरिंग करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को आरोपी के पास से एक अवैध पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here