दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट, महिला समेत 4 लोग घायल, पुलिस को दी तहरीर

0
87

सुल्तानपुर पट्टी के मोहल्ला आदर्श नगर में पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने घर में घुसकर महिला और उसके परिजनों से मारपीट की। जिसमे 4 लोग घायल हो गए। वही पीड़ित महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। जहां पुलिस ने महिला को जांच के बाद कार्यवाही का भरोसा दिया है।

बता दे कि सुल्तानपुर पट्टी के मोहल्ला आदर्श नगर निवासी महिला ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला एक परिवार उसके परिवार से रंजिश रखते है। महिला ने बताया कि आज वह अपने पति सलीम अहमद, बेटे अजहर और देवर नईम के साथ घर पर थी कि पड़ोस के करीब 9 लोग लाठी डंडे लेकर उसके घर में पहुंच गए।

जहां दबंगों ने उसके व उसके परिजनों से मारपीट की ओर उसके साथ अश्लील हरकतें की। इस दौरान महिला ने बताया कि शोर सुनकर मौके पर आए लोगों ने दबंगों को हटाया। वही मारपीट में महिला और उसके परिजन घायल हो गए है। साथ ही महिला ने उक्त से अपनी व अपने परिवार की जान को खतरा बताते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।

वही सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज अर्जुन गिरी गोस्वामी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here