दबंग ग्राम प्रधान पति; सरकारी नल पर पानी पीने आए युवक को बुरी तरह पीटा, मुकदमा दर्ज

0
90

सरकारी नल से पानी पीने की सजा इतनी बुरी होगी, शायद आपको भी इसका अंदाजा नहीं होगा। जहां एक ग्राम प्रधान और उसके पति ने सरकारी नल से पानी पीने आए युवक को डंडे से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। ग्राम प्रधान और उसके पति की दबंगई की वीडियो जमकर वायरल हो रही है तो वही पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर ग्राम प्रधान, उसके पति और बेटे पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

वीडियो देखें : https://youtu.be/l9s5SGmUkyo?si=IwPesHmqoYYfW1yp

मामला बाजपुर के ग्राम महेषपुरा का है जहां कि ग्राम प्रधान माया देवी के घर के बाहर लगे सरकारी नल पर ग्राम कनौरा निवासी इकरार पानी पीने के पहुंचा। जहां युवक को नल से पानी पीता देख ग्राम प्रधान माया देवी युवक पर भड़क गई। जिसके बाद प्रधान पति बाबूराम और उसका बेटा मौके पर पहुंच गया। जहां दबंग ग्राम प्रधान पति ने डंडे से इकरार को पीटना शुरू कर दिया।

प्रधान पति बाबूराम ने इकरार पर एक के बाद एक कई बार डंडे से प्रहार किया और युवक को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। तो वही ग्राम प्रधान मौके पर खड़े होकर तमाशा देखती रही। जिसके बाद लोग मौके पर पहुंचे, जहां लोगों ने बिचबचाव किया। ग्राम प्रधान और उसके पति की दबंगई की वीडियो सीसीटीवी कैमरे और आसपास के लोगों के फोन में कैद हो गई। जिसके बाद लोगों ने वीडियो को वायरल कर दिया।

वही पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। जिसके चलते पुलिस ने ग्राम प्रधान और उसके पति व बेटे पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here