कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर बाइक सवार दो युवकों ने टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया है। जहां बाइक सवार युवकों ने एक डॉक्टर के हाथ से पैसों से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए। जिसके बाद डॉक्टर ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है, वहीं पुलिस सीसीटीवी कैमरों के आधार पर बाइक सवार युवकों की तलाश कर रही है।
बता दें कि बाजपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। जो आए दिन अपराधी टप्पेबाजी और अन्य घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि बाजपुर कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर बाइक सवार दो युवकों ने टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देने का काम किया है।
आपको बता दें कि बाजपुर के वार्ड नंबर एक मझरा प्रभु निवासी डॉ राकेश चंद्र भटनागर का तहसील के सामने क्लिनिक स्थित है। जहां से डॉक्टर राकेश चंद्र भटनागर गुरुवार को अपना क्लीनिक बंद करने के बाद मेडिकल से दवाई लेकर पैदल अपने घर जा रहे थे, कि बाजपुर कोतवाली के पीछे बने पुलिस के आवासीय भवनों के सामने बाइक सवार दो युवकों ने उनके हाथ से बैग छीन लिया।
जिसके बाद बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गए। वहीं घटना के बाद डॉक्टर राकेश चंद्र भटनागर ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने बताया कि बैग में 30 हजार की नगदी, दवाइयां, 2 चैक बुक सहित अन्य जरूरी सामान था। वही बाजपुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि टप्पेबाजी की घटना सामने आई है जिसमें सीसीटीवी कैमरे के आधार पर बाइक सवार युवकों की तलाश की जा रही है उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और कानूनी कार्यवाही की जाएगी।