तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो पिछले कुछ समय से अपनी स्टार कास्ट को लेकर काफी सुर्खियों में है। ऐसी खबरें आ रही थीं कि शो के अहम किरदार जेठालाल और बबीता जी का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता शो छोड़ने वाले हैं। दोनों ही स्टार्स कुछ दिनों से शो में नजर नहीं आ रहे हैं जिस वजह से इन खबरों को और हवा मिल गई। अब शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने इन खबरों पर अपनी बात रखी है।
क्या बोले असित मोदी
असित मोदी ने मनीकंट्रोल से बात करते हुए कहा, ‘आपको मालूम है आज कल सोशल मीडिया कैसा है? सोशल मीडिया इतना नेगेटिव हो चुका है कि आपको पॉजिटिव सोच रखना चाहिए और तारक मेहता का उल्टा चश्मा एकदम पॉजिटिव शो है। फैमिली शो है, खुशियां देता है तो उसके बारे में तो कुछ लोगों को पॉजिटिव सोच रखनी चाहिए। ये नहीं कि कुछ भी छोटी-छोटी बातों पर अफवाह फैला दो। ये अच्छी बात नहीं है।’
क्यों नहीं दिख रहे शो में
असित ने आगे क्लीयर किया है कि दोनों पर्सनल वजह से शो में दिख नहीं रहे हैं। दिलीप ने कहा, सब लोग हमारे टीम का पार्ट है, कुछ उनके पर्सनल वजह थे तो उस टाइम नहीं थे। तो ऐसी कोई बात नहीं है।
शो के दर्शकों को लेकर बोले
असित ने आगे शो को लेकर लोगों की चिंता पर कहा, ‘जो दर्शक हैं…जब मुझे कोई पर्सनल मिलते हैं और कुछ भी शो पर कुछ कहानियों की बात करते हैं तो मैं उनको बहुत पॉजिटिवली लेता हूं क्योंकि दर्शक ही हमारे सब कुछ हैं। शो उनकी खुशियों के लिए ही बना है।’
असित ने कहा कि कुछ लोग बोलते हैं कि हम एपिसोड को खींच लेते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। वह बोले, घर में भी खाना सात दिन एक जैसे टेस्ट में नहीं होता है। लोग चाहते हैं क्लाइमेक्स जल्द आ जाए, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता।
दिलीप ने आखिर में यह भी कहा कि शो की तारक सिर्फ एक किरदार या परफॉर्मर पर नहीं है। शो हमेशा दर्शकों का दिल जीत लेता है और आगे भी करता रहेगा।